
अररिया : नरपतगंज थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना की शिकार विवाहिता की मौत।
इमरान खान, व्यूरो बिहार
अररिया: जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर वार्ड नंबर 15 में दहेज प्रताड़ना की शिकार एक विवाहिता की मौत हो गई। परिजनों के अनुसार 16 वर्ष पूर्व हुई शादी के बाद दहेज लोभी ससुराल वाले उनकी पुत्री को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिसको लेकर ग्रामीण स्तर पर तीन बार पंचायत भी हुई थी। बताया जा रहा है कि बीते 09 फरवरी को विवाहिता के साथ एक बार फिर मारपीट को अंजाम दिया गया जिसमें वह गंभीर रूप से बीमार हो गई। इसके बाद मामले को दबाने के लिए पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने नेपाल के किसी अस्पताल में उसे भर्ती करा दिया।
विवाहिता के पिता ने घटना को लेकर नरपतगंज थाना में आवेदन देकर पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। दिए आवेदन में मृतका शबनम खातून के पिता फतेहपुर निवासी मो जुबेर ने बताया है कि 16 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी फतेहपुर वार्ड नंबर 15 निवासी मो तसारूल के पुत्र मो फिरोज से की थी और इस दौरान उन्होंने यथाशक्ति दहेज भी दिया था। शादी के कुछ दिन बाद तक वह ससुराल में सामान्य अवस्था में रही। इसके बाद उसके पति व ससुराल वालों ने दहेज में तीन लाख रुपए व एक अपाचे बाइक की मांग शुरू कर दी। मांगें पूरी नहीं करने पर पति समेत ससुराल वाले विवाहिता के साथ मारपीट करने लगे। बताया है कि बेटी द्वारा मामले की जानकारी देने पर उन्होंने ग्रामीण स्तर पर पंचायत बुलाकर निपटारा करने का प्रयास किया।
बावजूद ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के साथ मारपीट करना बंद नहीं किया और थक हार कर उसके पति को दो बार में 20 हजार रुपए भी दिए, लेकिन इसके बाद तीन लाख रुपए और अपाचे बाइक की मांग कर शबनम को प्रताड़ित करने लगे। पिता ने आरोप लगाया है कि शबनम के पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर उनके पुत्री को मौत के घाट उतार दिया।
आवेदन के आलोक में पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद बुधवार को मायके पक्ष के लोगों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक किया है।