2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 225 सीटों का लक्ष्य :- लोजपा नेता कुंदन कुमार साह।

विकास आनन्द, कोसी ब्यूरो चीफ 

लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास सुपौल अतिपिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक जनसभा का हुआ आयोजन। शुक्रवार को सिमराही बाजार स्थित अशोक वाटिका होटल कैम्पस में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि सुपौल प्रभारी सरिता पासवान मौजूद रहे सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौतम कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन मिडिया प्रभारी सुनील कुमार ने की। अध्यक्ष गौतम कुमार ने जिला प्रभारी को अंगवस्त्र, फूल माला से सम्मानित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रभारी सरिता पासवान ने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर पूरे बिहार में दलित, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यक जनसभा कर लोगों को भाई चारा का संदेश देने का काम कर रही है। सभा के माध्यम से लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। चिराग पासवान जी के नेतृत्व में देशभर में लोजपा का सौ प्रतिशत स्ट्राइक रेट को बरकरार रखने के लिए जात पात भेद-भाव से उपर उठकर जात न पात करें सबकी बात मंत्र के साथ संगठन की मजबूती बूथ स्तर तक हो इस पर जोर दिया गया। सभा में स्थानीय लोजपा नेता कुंदन कुमार साह ने कहा की चुनावी वर्ष है एनडीए गठबंधन साल 2025 में 225 सीटों का लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोग तैयारी में जुट जाएं। संगठन ही पार्टी की रीढ़ होता है इसलिए तमाम कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी व संगठन को बढ़ाने का काम करें। सभा को को जिलाध्यक्ष गौतम कुमार अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुन्दन कुमार साह, प्रधान महासचिव ललित भारती अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ सुपौल प्रभारी ललन ताती मिडिया प्रभारी सुनील कुमार ने भी संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम में ब्रह्मदेव पासवान, कुन्दन कुमार, मनोरंजन कुमार, शिला देवी, मिथिलेश सादा, सरवन मंडल उपेन्द्र पासवान, मौहम्मद बदरुद्दीन, मौहम्मद कलाम खा सहित सेकरो लोजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

Spread the love