
बुलेट से जा रहे थे ड्यूटी जॉइन करने औरंगाबाद , दुर्घटना में हुई मौत, कोहराम
आशीष वर्मा, व्यूरो सुपौल
प्रतापगंज /सुपौल : बाजार स्थित किराना व्यवसाई अरुण पौद्दार के लगभग 26 वर्षीय पुत्र अभिषेक की सड़क दुघर्टना में सोमवार शाम मौत हो गई। मृतक अभिषेक औरंगाबाद जिला के रफीगंज अंचल कार्यालय में सर्वेयर के पद पर कार्यरत थे। वे छुट्टी में घर आए थे। सोमवार की सुबह ड्यूटी के घर से रवाना हुए थे। घर से यह कहकर निकले थे कि वहां उन्हें क्षेत्र भ्रमण करने में दिक्कत होती है। इसीलिए अपनी बुलेट गाड़ी वहीं ले जा रहा हुं। और अपनी गाड़ी से रफीगंज के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में दाउदनगर – गया एनएच – 120 सड़क मार्ग के गोह थाना क्षेत्र अन्तर्गत देवरहा पुनपुन पुल के समीप आमने-सामने बाईक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें दूसरे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि अभिषेक की गंभीर स्थिति देख पुलिस व स्थानीय लोगों ने मेडिकल कालेज गया भिजवाया। जहां इलाज के दौरान इसकी भी मौत हो गई।
फ़ाइल फ़ोटो
सोमवार की संध्या दुर्घटना की खबर अभिषेक के स्वजनों को मिली। जैसे-तैसे स्वजनों ने वहां के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंच कर देखा तो स्वजनों के पैरों तले की मिट्टी ही खिसक गई। घटना की सूचना फैलते ही लोगों का जमावड़ा उनके घर पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया। लेकिन चीख और कोहराम देख सभी नि: शब्द दिख रहे थे।