सोनू आलम , भीमपुर सुपौल

खाद की किल्लत से परेशान, किसानों ने किया भीमपुर NH 57 को जाम

छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर थाना के नजदीक खाद की किल्लत से परेशान सैकड़ों अन्नदाताओं ने भीमपुर में ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर NH 57 को घण्टो से जाम कर दिया । घंटों फोरलेन जाम की वजह से सड़क के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई । किसानों ने बताया की रवि फसल की खेती का महत्वपूर्ण समय बिता जा रहा है, खाद की किल्लत से खेतों के बजाय किसानो को अभी सड़क पर उतरना पड़ा हैं ।


किसानों ने कहा खाद के लिए विस्कोमान सहित बाजारों की दिनरात चक्कर के बावजूद जरूरत के अनुसार खाद नही मिल पा रहा है । विगत कई दिनों से खाद उपलब्ध है। पिछले कई दिनों से प्रखंड सहित जिले में खाद की किल्लत बनी हुई है।खाद की समस्या से आजिज होकर सड़क पर उतरना पड़ा है ।वही गुजरात से असम को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण फोरलेन को घण्टो जाम से गाडियो की लंबी कतार लग गई ।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह ने किसानों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त करवाया एवं किसानों को जल्द खाद उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।

 

Spread the love