
फारबिसगंज: खाद की किल्लत से किसान परेशान : प्रभात यादव
फारबिसगंज/अररिया: शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्त्ता प्रभात यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि किसान अपने खेतों में रबी फसल गेहूं, आलू, मक्का, दलहन, तिलहन की बुआई कर चुका है। रबी फसलों में गेहूं एवं आलू मक्का की के लिए डीएपी के साथ जिक, फास्फेट, यूरिया एवं मिक्सचर खाद की जरूरत होती हैं। लेकिन बाजार से डीएपी खाद गायब है। उन्होंनेे कहा कि अत्यधिक बरसात एवं बाढ़ से खरीफ फसल की बर्बादी झेल चुके किसानों को रबी फसल से जो उम्मीद थी। डीएपी खाद की किल्लत से उसपर भी पानी फिरता दिख रहा है। गेहूं की बुआई का सीजन भी शुरू हो गया है । ऐसे में डीएपी खाद की किल्लत ने किसानों के लिए भारी मुसीबत खड़ी कर दी है। प्रभात यादव ने कहा की डीएपी,यूरिया खाद की भारी किल्लत है और किसानों की समस्या कोई सुनने वाला नहीं है। प्रभात का कहना है कि जब खाद की किल्लत और कालाबजारी को लेकर हमने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया तब जाकर मेरे ऊपर झूठी मुकदमा दर्ज कराई गई। आखिर मेरा कसूर क्या है ?