प्रतापगंज : पावर ट्रांसफार्मर लगाने के कारण दो दिनों तक फीडरों में बिजली अलग अलग समय रहेगी बाधित ।

आशीष वर्मा , सुपौल

33 केवीए विधुत शक्ति उपकेन्द्र सुखानगर में पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए 5 एमभिए ट्रांसफार्मर के बदले 10 एमभीए का नया ट्रांसफरमर लगाया जाना है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जेई अजय कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने को ले कर  20 अगस्त  और 21 अगस्त को पीएसएस के सभी फीडरों में बिजली बाधित रह सकती है ।सभी फीडरों में बारी बारी से बिजली आपूर्ति की जायेगी।

Spread the love